Joke 1:
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने
वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :
“तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे”
उसने जवाब दिया,
” पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था “
फीलिंग घनघोर बेइज़्ज़ती।
Joke 2:
गधा: मेरा मालिक मुझे बहुत
पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसूरत लडकी
जब पढाई नही
करती तो वो कहता है कि
“तेरी शादी गधे से कर दूंगा
बस इसी उम्मीद से टिका हूँ।
Joke 3:
तिजोरी पर लिखा था
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन
‘दबाओ खुल जाएगी।’
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में
कुछ कहना है?
चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर
से विश्वास उठ गया!
Joke 4:
मेडम पिंकी कल तू स्कूल क्यो नहीं
आई
पिंकी – मैडम में कल सपने में जापान
पहूच गई थी
मैडम – अच्छा कालू तू कल क्यो नहीं
आया।
कालू – मैडम में पिंकी को एयरपोर्ट पर
छोड़ने गया था।
Joke 5:
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?
You may also like
मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करना शर्मनाक : संजय निरुपम
दिल्ली सरकार के नए स्कूल फीस बिल से निजी स्कूलों को मिलेगी खुली छूट : सौरभ भारद्वाज
वजन घटाने का सबसे तेज़ तरीका, वजन घटाने के लिए केटो आहार
मेरठ में प्रेगनेंट पत्नी को पति ने चाकू से गोद डाला, पुलिस को कॉल करके बोला- 'डेडबॉडी पड़ी है, आकर उठा लो'
लंच ब्रेक के दौरान फिर भिड़ गई भारत और इंग्लैंड की टीम? यशस्वी जायसवाल ने यूं दिखाई उंगली